विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ की हुई मैराथन बैठक, मुख्यमंत्री से मिलेंगें वाहन मालिक

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: ट्रांस्पोटरो की मनमानी से आम्रपाली में वाहन मालिक पूरी तरह त्रस्त है,आम्रपाली विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों की एक महाबैठक चुंदरु धाम में सम्पन्न हुई,जिसमें मुख्य रूप से सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास ने भाग लिया, बैठक की अध्यक्षता सीसीएल के सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटु सिंह व संचालन चंद्रदेव साहू ने किया, घंटो चली इस मैराथन बैठक में सौकड़ों वाहन मालिकों ने भाग लिया, जहाँ वाहन मालिकों ने विधायक को अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया कि कैसे ट्रांस्पोटर वाहन मालिकों के शोषण करते है, बताया कि 2018 व 2024 में निर्धारित भाड़ा से भी कम भाड़ा वाहन मालिको को मिल रहा है जबकि डीजल व कल पुर्जो के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, बैठक में पांच मांगो से सम्बंधित प्रस्ताव लिया गया, निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधिमंड विधायक उज्ज्वल दास के नेतृत्व में मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराएगा, प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास संजीत यादव गोविंद साहू हुलास यादव प्रह्लाद कुमार प्रकाश कुमार चंद्रदेव साहू अमलेश नारायण दास शामिल रहेंगें, इसके अलावे 12 अक्टूबर को सांसद प्रतिनिधि, सीसीएल प्रबंधन लिफ्टर व विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों के साथ हुई बैठक के लिए गए निर्णयों को शत प्रतिशत पालन करवाने, विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ को लिखित किसी भी समस्या का समाधान देने, एनटीपीसी फ्लाई ऐश ढुलाई में ट्रकों को लगाने हेतु पदाधिकारियों से मुलाकात करने व प्रभावित वाहन मालिक संघ से सात सदस्य नामित करने का प्रस्ताव लिया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि वाहन मालिकों के अधिकार के लिए हम हर वक्त उनके साथ खड़े रहेंगें, वही प्रेम विकास ने कहा कि विस्थापित प्रभावित लोगों के जीवन जीने का मुख्य आधार वाहन है अगर उचित भाड़ा नही मिला तो भूखे मरने की नॉबत आ जायेगी इसलिए सभी वाहन मालिक मिलकर अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे, चंद्रदेव साहू ने कहा कि वाहन मालिकों की लड़ाई अब आम्रपाली से लेकर रांची तक लड़ी जाएगी। मौके पर जेएमम प्रखण्ड अध्यक्ष प्रकाश यादव प्रहलाद कुमार अरविंद कुमार सिंह सुजीत कुमार बलराम यादव गजाधर साहू अजय कुमार मुकेश साव युगल यादव नवीन कुमार संतोष यादव शंभु चौधरी त्रिवेणी यादव सुरेश प्रसाद रूपलाल यादव समेत कई उपस्थित थे।

Spread the love