लोधिया गांव के झारखंड बिहार बॉर्डर पर उत्पाद विभाग ने मारा छापा

360° Ek Sandesh Live

पुलिस ने देशी शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
थाना क्षेत्र के लोधिया गांव में उत्पाद विभाग चतरा व प्रतापपुर पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित देसी महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के नवरत्नपुर गांव का विजय यादव बताया जा रहा है।विजय के पास से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया।पुलिस ने बताया कि विजय यादव हमेशा देशी शराब लेकर बिहार में तस्करी का कार्य करता था। मंगलवार को गुप्त सूचना मिली की विजय यादव शराब लेकर बिहार जा रहा है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।इसके बाद लोधेया गांव में संचालित एक शराब भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया गया।