वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह पौता फुटबॉल प्रतियोगिता में हुए शामिल

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह आज पौता में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए तथा इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों से मुलाकात की और युवा जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। 

प्रेस से बातचीत करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा, “खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। यह बच्चों को अनुशासन, नेतृत्व, और टीम भावना सिखाने में मदद करता है। माता-पिता की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे न सिर्फ अपनी सेहत बेहतर कर सकें, बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी रोशन कर सकें।

आयोजन में मुन्ना सिंह ने पौता के समाजसेवी परमेश्वर यादव से मुलाकात की तथा  आयोजन समिति और खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता युवाओं को आगे बढ़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया, जिससे क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सकारात्मक संदेश गया।आयोजन में सुबोध कुमार, प्रभु कुमार, सचिन कुमार, आयुष कुमार, सचिन यादव तथा सनी कुमार भी उपस्थित रहे।