Whatsapp और व्हाट्सएप बिजनेस में क्या है फर्क? जानिए

Pitara

Ranchi: अगर आप अभी ये खबर पढ़ रहे हैं तो बहुत ज्यादा संभावना है की ये खबर आपको, आपके व्हाट्सएप (Whatsapp) के माध्यम से मिला होगा. तो चलिए आज हम आपको बताएगें कि व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस में क्या फर्क है.

व्हाट्सएप देता है कौनकौन सी सुविधाएं

व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप जो आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. इस ऐप के मदद से हम एक दूसरे को संदेश, एक-दूसरे को फोटो और वीडियो भेज सकते हैं. व्हाट्सएप के मदद से हम आपना लाइव लोकेशन या करेंट लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं. इस ऐप में डॉक्युमेंट्स के साथ ऑडियो भी शेयर करने का विकल्प मौजूद रहता है. साथ ही कॉनटैक्ट्स (Contacts) भी शेयर किया जा सकता है. हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नई फिचर को ऐड किया है. जिसके मदद से अब ऑनलाइन पेमेंट भी की जा सकती है.

व्हाट्सएप बिजनेस के फायदे

व्हाट्सएप बिजनेस में बिजनेस प्रोफाइल और बिजनेस मैसेजिंग टूल जैसी विशेष सुविधाएं दी गई हैं. व्हाट्सएप बिजनेस के मदद से आप आपना व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप अपने ग्राहकों के साथ संवाद कर अपने ब्रांड को विकसित कर सकते हैं. दोनों ऐप के बीच सुविधाओं का भी अंतर है लेकिन दोनों ऐप में कुछ विशेषताएं कॉमन भी हैं. व्हाट्सएप बिजनेस के मदद से छोटे कारोबारी अपने कारोबार को बढ़ावा दे सकते हैं. इस ऐप के मदद से जो व्यापारी हैं वे अपने ग्राहक से आसानी से संपर्क साध सकते हैं. इसके अलावा आप अपना ईमेल व्हाट्सएप से जोड़ सकते हैं.  बिजनेस का सेंपल एक्सचेंज करने में इस ऐप से काफी मदद मिलती है. इस ऐप से ऑर्डर के लेन-देन में भी काफी आसानी होती है. व्यापारी अपना प्रोडक्ट सैंपल, प्रोडक्ट कैटलौग भी एक दूसरे से साझा कर सकते हैं.

रिपोर्ट : ऋषभ गौतम, रांची 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *