यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोकारो में आएंगे 14 को

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

बोकारो: जनसंपर्क अभियान के तहत बोकारो विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने चास प्रखंड चोरा, भंगाबाजार, मधु टांड़, बगदेगा,चाकुलिया,मूर्ति टांड़,रामडीह, बाकोदुआगोरा, चिंतामी, भेद्राडीह, जाला, आमतंड़,काशीटांड,सुनता, घटियाली, सोनाबाद,बंधुडीह,आमदिहा,हरीडीह,बंधगोरा आदि में एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में 20 नवम्बर को मतदान करने का आग्रह किया।

एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की जानकारी दी।
बोकारो विधायक सह प्रत्याशी बिरंची नारायण ने कहा कि 14 नवम्बर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशाल जनसभा सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान होने वाला है। आप सभी इस सभा में पहुँच कर उनके उद्बोधन को सुने।

उन्होंने ने कहा कि हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी, झूठे वादे, लुट, भय, अत्याचार से अविश्वास से आम जनता में रोष है। जिस वादे के साथ 2019 में सरकार बनी पांच साल पूरे हो गए मगर कोई भी जनता से किया गया वादा पूरा न कर सके। दिन प्रतिदिन प्रखंड हो या जिला या प्रदेश भ्रष्टाचार चरम सीमा पर। संतरी से मंत्री तक जेल जा चुके हैं। कुछ मंत्री अभी जेल में तो कोई आईएस अधिकारी जेल में।
झारखंड की खनिजों की लूट मची जिसमे उनका परिवार के लोग भी शामिल हैं।
बोकारो विधानसभा के जनता ने अपना मन बना चुके है कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार आए और जनहित कार्यों का काम पुनः शुरू हो ताकि राज्य का सर्वाधिक विकास हो और जरूरत मंदो को उनका हक अधिकार मिल सके।
बोकारो भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि में अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच आया हूं विगत 10 सालों में जो भी वादा किया उसे पूर्ण करने का कार्य किया और आगे भी करूंगा।