बड़कागांव : युवा विस्थापित मोर्चा के द्वारा एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइंस के अंतर्गत ट्रांसपोर्टिंग का काम कर रही पी एन एम ट्रांसपोर्ट कंपनी में स्थानीय लोगों को नौकरी पर नहीं रखने के विरोध में विस्थापित प्रभावित मोर्चा के द्वारा 28 मार्च 2025 दिन गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंदी का आहान किया गया था l मोर्चा के द्वारा 28 तारीख को लगभग 4 घंटे कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम को ठप भी किया गया था l 4 घंटे के अंदर हीं ट्रांसपोर्टिंग की सैकड़ो हाईवा एवं ट्रक की लाइने लग गई थी l इन चार घंटे में कंपनी को लाखों के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है, स्थानीय युवाओं की मांग को देखते हुवे प्रशासन और ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के अधिकारियों के द्वारा युवा विस्थापित मोर्चा से वार्ता की गई l वार्ता में कंपनी के अधिकारी स्थानीय युवाओ की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया, तब जाकर युवा विस्थापित प्रभावित मोर्चा ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त किया l अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल लोग में से अमित कुमार , रामदुलार साव , चंद्रिका साब उदय कुमार, ललन कुमार अनिल कुमार समेत सैकड़ो विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के युवा शामिल थे l
