युवक की हत्या कर पहाड़ पर फेका

Crime Ek Sandesh Live

मृतक पांच दिन पूर्व अपने जीजा के घर पहुंचा था

Mukesh
नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र जामचुअंा के राबंगदा पहाड़ के नीचे एक अर्धनग्न युवक की बेरहमी से बुरी तरह से हत्या किया गया। शव की पहचान जगरनाथपुर थाना क्षेत्र कोयनर डीबडीह निवासी के रूप पहचान किया गया। धटना बुधवार को जब स्थानीय लोगों ने पहाड़ के नीेचे एक युवक का शव देखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा नामकुम पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा उसकी शिनाख्त किया गया। स्थानीय लोगों के बताया कि मृतक राजू कच्छप (30) पांच दिन पहले अपने जीजा के आकर रह रहा था। आज सुबह 9 बजे अपने जीजा के घर से निकला था, कुछ घंटों के दौरान सूचना मिली थी शव मिला है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव ने घटना स्थल का जांच किया है। और मौक पर एफएसएल की टीम पहुंची, और उसकी पहचान के लिए डीएनडी जांच कराया गया। प्रभारी रित्विक श्रीवास्त ने बताया कि राजू कच्छप का हत्या करने से पूर्व क्रूरता के साथ हत्या करने के बाद सर का कुचला गया है। वहीं इस घटना में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं मृतक के बड़ी बहन मंजू कुजूर द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।