चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल रन्हे में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Editorial States

Eksandeshlive Desk

घाघरा/गुमला : चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल रन्हे में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक भवानी प्रसाद राय व कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे के अलावे कई अतिथियों ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए आधुनिक मॉडल का अवलोकन किया और खूब तारीफ की। इस दौरान भवानी प्रसाद राय ने कहा विद्यालय के बच्चों को विज्ञान की जानकारी देना अति महत्वपूर्ण है। अभी का युग पूरी तरह से आधुनिक के साथ-साथ वैज्ञानिकों का है।  विद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़ी जानकारियां विद्यालय के द्वारा दी जा रही है यह काफी बेहतर है आगे चल कर विद्यार्थी विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर करेंगे और विद्यालय, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान इसरो के मॉडल, सैनिकों के टैंक, सौर ऊर्जा सहित कई मॉडल विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मुख्य रूप से डायरेक्टर विजय साहू भवानी प्रसाद राय, अनिरुद्ध चौबे, चैत टोपो, सुशील टोप्पो, मीणा देवी, सोशन सुरीन, रीना, अजीत, प्रेमचंद व प्रवीण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।