Eksandeshlive Desk
बेरमो : सीसीएल बंद ढ़ोरी एक्सावेशन परिसर स्थित नवनिर्मित न्यू गोल पहाड़ी शिवालय प्रांगण में शनिवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा मे महिलाएं माथे पर कलश लेकर शामिल हुईं। श्रद्धालुओं के जयकारे व भजनों से माहौल भक्तिमय हो उठा। इस दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। सुबह करीब 10 बजे महायज्ञ के आचार्य विष्णु पंडित जी के निर्देशन में विद्वान पंडितों द्वारा पूजा का कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके बाद महायज्ञ स्थल पर मौजूद कन्याओं और महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर यात्रा की शुरुआत की। कलश यात्रा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए आयोजकों द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी। कलश यात्रा महायज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर फुसरो नया रोड से होता हुआ हिन्दुस्तान पुल फुसरो स्थित दामोदर नदी पहुंची। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरने का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। यहां से पुन: कलश यात्रा महायज्ञ स्थल की तरफ रवाना हुई। दोपहर से परिक्रमा शुरू हुई। कलश यात्रा के दौरान कार्यक्रम में संरक्षक जीएम मनोज कुमार अग्रवाल,पीओ शैलेश प्रसाद, मजदूर नेता गिरजा शंकर पांडेय, मंदिर कमिटि के अघ्यक्ष एएडीओसीएम पीओ के आर सत्यार्थी, सचिव गणेश मल्लाह, उपाध्यक्ष मदन सिंह, सहसचिव राज कुमार व सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष विवेक चौहान ,सहित यूनियन प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, जयराम सिंह, साघु बाउरी, परवेज अख्तर, कैलाश ठाकुर, महेंद्र चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।