Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का 55वॉ राष्ट्रीय महाधिवेशन संत कोलंबस मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय ध्वज रोहन कर व द्वीप प्रज्जवलित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश महतो ,राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण कुशवाहा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकमन कुशवाहा ने किया।मंच संचालन प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश महतो राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकमन कुशवाहा वह राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण कुशवाहा को प्रमाण पत्र देकर गुलदस्ता मोमेंट एवम माला पहना कर स्वागत किया गया। साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश महतो ने कहा कि कुशवाहा समाज के सभी सदस्यों को एकजुट होकर अपनी पहचान को पुनः जागृत करते हुए राज्य व देश में अपना पहचान बनाने का कार्य करें ताकि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति कुशवाहा समाज का मजबूत हो सके तभी अपना अधिकार और हक मिलेगा राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ था लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ गया है साथ ही हम लोग को आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने की जरूरी है संस्थापक कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार उर्फ बबलू कुशवाहा ने कहा कि हजारीबाग में दो-दो विधायक थे लेकिन हम लोग राजनीतिक क्षेत्र में काफी पीछे हो गए हैं आने वाले समय में झारखंड में हमारे 15 विधायक होंगे !इसके लिए हम कुशवाहा बंधु राजनीतिक क्षेत्र में कम करें कि 2025 में 15 विधायक देने का काम करेंगे !