आपसी भाईचारे के साथ गिरिडीह में मनी होली

Religious States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह। गिरिडीह में आपसी भाईचार के साथ धुमधाम से होली का त्योहार मनाया गया इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर सामुहिक रूप रंग अबीर लगाकर बधाई दी वहीं जगहों पर डिजे के दूध पर थिरकते नजर आए इधर जमुआ प्रतिनिधि के अनुसार होली के अवसर पर सोमवार को रामकृष्ण ठाकुरबाड़ी ऱेम्बा एवं  मंगलवार को प्रगतिशील युवा मंच ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया।मिलन समारोह की विशेषता रही कि दोनों जगहों पर डीजे का बहिष्कार किया गया और पारंपरिक होली गीत गाये गए।पारम्परिक वाद्य यंत्र नाल,ओर्गेंन और पैड एवं करताल का प्रयोग किये गए। बतौर मुख्य अतिथि जमुआ के विधायक केदार हजरा ने होली मिलन में भाग लिया।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि होली अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। कहा कि इस त्योहार में आपसी वैर और कटुता मिटाकर होली के रंग में सराबोर हो जाना है।कहा कि मिल्लत और भाईचारे का त्योहार है यह कहा रंग के जगह गुलाल का प्रयोग करें लोग उन्होंने कहा समृद्ध विरासत को हमें सजोकर रखना है बतौर विशिष्ट अतिथि जमुआ के सी ओ संजय पाण्डेय ने कहा कि अच्छे कार्य करते जाना है ईमानदारी से करते जाना है उन्होंने कहा कि प्राचीन संस्कारो और संस्कृति को बचाकर रखना है उन्होंने कहा सत्य की राह पर चलते रहें कौन क्या कहता है इसपर ध्यान न दें जीप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने ऐसे आयोजन के लिए कमिटी को धन्यवाद किया

कार्यक्रम में पण्डित कन्हैयालाल शास्त्री एवं समीरकृष्ण शास्त्री ने पारम्परिक रसभरे फाग गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर  दिया.

रामकृष्ण ठाकुरबाड़ी में सबके लिए पकवान की ब्यवस्था थी ब्यवस्था की कमान सन्त शरण,मन्टू द्विवेदी,उदय द्विवेदी,बलबीर गुप्ता,राजकपूर राम,मुन्ना राम,सूबोध गुप्ता,पवन द्विवेदी,कार्तिक मण्डल,मुकेश गुप्ता,प्रेम प्रकाश गुप्ता,संजय गुप्ता,अजीत द्विवेदी,शंभु गुप्ता,दिगम्बर प्रसाद दिवाकर,आनन्द गुप्ता,दिलीप राम,नित्यानंद गुप्ता,अवध त्रिवेदी,रूपेश गुप्ता,मनोज राम ,बजरंगलाल राणा,पवन राम,सुशील गुप्ता,भगवान द्विवेदी,विक्रम शास्त्री, चंदन पांडेय ने सम्हाल रखी थी।दोनों कार्यक्रमों के निर्देशक सुधीर द्विवेदी हैं।इधर गणेश मण्डप के पास होली मिलन समारोह में पण्डित कन्हैयालाल शास्त्री,समीर कृष्ण शास्त्री,राजशेखर,लक्ष्मीकांत,पवन द्विवेदी,अजय दुबे,अमित आज़ाद,कमलकांत, सोनू राम,लव द्विवेदी,नयन द्विवेदी,राहुल ,पिंकू,गोविंद,रिंकू,प्रियेश,उमाकांत,सौरभ,रोशन सहित कई लोगों का सक्रिय योगदान रहा तबले पर संगति मनोहर पांडेय ने की जबकि पेड पर सिद्धेश्वर और ऑर्गन पर करण राय ने संगति की