आशुतोष झा
काठमांडू: गहवा माई के निशान सहित प्रथम डोली यात्रा नेपाल के बीरगंज में आयोजित होगी। माईस्थान संचालक समिति के अनुसार देश-विदेश में सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक श्री गहवा माई का निशान सहित की प्रथम डोली यात्रा 16 अप्रैल दिन के 4 बजे प्रारंभ होगी। माईस्थान संचालक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शाह के अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया की डोली यात्रा इस मंदिर से शुभारंभ होकर 2 नंबर रोड होते हुए गणेशमान चौक, वीरता माई मंदिर,अलाखिया मठ,महावीर मंदिर,घंटाघर होते हुए श्री गहवा माई मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। माईस्थान संचालक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शाह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सर्राफ,महासचिव विजय कुमार उपाध्याय तथा प्रबंधक शिवजी कुमार शाह ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त डोली यात्रा शुरू होने के पूर्व 2 बजे दिन से डोली की पूजा अर्चना होगी तथा 4 बजे से यात्रा शुरू होकर 6 बजे तक मंदिर पहुंच कर समाप्त होगी। इस यात्रा में करीब 10 लाख रुपए व्यय होंगे। नेपाल भारत के सीमावर्ती महानगर बीरगंज में होने वाली इस डोली यात्रा में भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों के हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। नेपाल के मधेश प्रदेश के परसा, बारा,रौतहट,धनुषा सहित अन्य जिलों से भी काफी लोगों के आने की आशा जताई गई है। माईस्थान संचालक समिति के अनुसार करीब एक लाख भक्तजन एवम श्रद्धालु इस डोली यात्रा में सम्मिलित होंगे।