उमेश गंझू को मिला न्याय, बोला मुझे न्यायलय पर है भरोसा, अन्य की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से करेंगे प्रार्थना।
कुमार कुलदीप
चतरा: प्रखंड क्षेत्र के कबरा पंचायत के लंबे अरसे से फरार चल रहे दो अभियुक्त खुर्शीद एवं मंसूर को सीआईडी एवं चतरा पुलिस कप्तान विकास पांडे के निर्देश पर नाटकीय ढंग से टंडवा में गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार दोनों युवक खुर्शीद एवं मंसूर को पुलिस कहां रखी है यह खुलासा नहीं हो पा रहा है उनके परिजन तफ्तीश में जुटे हुए हैं।बताया गया कि शिवपुर नेक लाइन कोयला साइडिंग में निवास करने वाले विस्थापित और प्रभावित लोगो के साथ मारपीट कर घटना का अंजाम दिया गया था।जिसमें टंडवा थाना कांड संख्या 282 22 22 दिनांक 19 नवंबर 2022 को उमेश गंझू द्वारा टंडवा थाना में मामला दर्ज किया गया था ।जिसमें मुखिया निलेश ज्ञान सेन ,विनोद सिंह ,गणेश सिंह, मनोज दांगी, मंसूर मियां, खुर्शीद मियां, रवि सिंह, राजू उर्फ छोटू साव के विरुद्ध एस टी एससी का केस दर्ज किया गया जिसका धारा 341 323 504 506 427 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन सभी पर आपतिजनक एवं जाति सूचक शब्द देते हुए गाली गलौज धमकी देना तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया था।जिसमें कबरा मुखिया निलेश ज्ञानसेन सहित दो लोग को बेल हाई कोर्ट से हो चुका है।अन्य अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी हुआ है,।जिसमें दो अभियुक्त मो खुर्शीद पिता कसमाली एवं मोहम्मद मंसूर पिता कादिर मीया दोनो टंडवा थाना के कबरा गांव के निवासी है। यह मामला कोयला माफियो से जुड़ा होने के वजह काफी चर्चित हुआ था।टंडवा के पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा करवाई नही किए जाने के वजह उक्त केस को सी आई डी टेक ओवर कर लिया था।फरार अभियुक्त को अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड सरकार रांची की पुलिस ने दोनों को धर दबोचने में सफल हुए ,अन्य फरार के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी है,।इस संबंध में कोई भी कुछ बोलने से कतरा रहे है।