टंडवा: दयानंद पब्लिक स्कूल गाड़ीलौंग टंडवा में अग्निशमन सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दयानंद पब्लिक स्कूल में बच्चों को आग बुझाने,तुरंत आग पर काबू पाने,आग से अपने आप को सुरक्षित रखने,तथा फायर सिलेंडर के उपयोग से संबंधित जानकारी दी गई।इधर बच्चों को जीवंत दिखलाकर व आग बूझाकर दिखलाया गया।इसमें विद्यालय के वर्ग नर्सरी से दशम वर्ग तक के बच्चे तथा बच्चियों शामिल हुए।एनटीपीसी के अधिकारियों ने अपने अभीभाषण के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया।विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने आग बुझाने का प्रशिक्षण लिया।दयानंद पब्लिक स्कूल के सचिव पवन कुमार चौरसिया ने एनटीपीसी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को इस कार्यशाला के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन बार-बार करने का उनसे आग्रह किया।उनके द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच अग्निशमन से संबंधित लेख व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके विद्यालय का प्रधानाध्यापक, एनटीपीसी अग्निशमन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे’
