करें योग रहे निरोग : अम्बा प्रसाद

360° Ek Sandesh Live Health

बडकागांव में जबरदस्त उत्साह से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

By sunil Verma

बडकागांव : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़कागांव में सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में उत्साह पूर्वक मनाया गया, आज योग करते तस्वीरों से सभी सोशल मीडिया पर भरी पड़ी थी l लोग योग करते पोज के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाकर सोशल मीडिया में सुबह-सुबह जैसे ही डालना शुरू किये भारत से शुरू हुवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे वर्ल्ड में छा गया l अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर बड़कागांव में योग के साथ लोगों ने अपना संदेश भी लिखा बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा ‘करें योग रहे निरोग ‘ और इसके साथ योग करते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की, बड़कागांव मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया प्रखंड मुख्यालय प्लस टू हाई स्कूल के प्रांगण में योग करने के लिए प्रेरित किया गया , मुखिया रंजीत कुमार ने कहा कि योग करने से हमारे शरीर की सभी इंद्रियां सही सलामत से कार्य करती हैं और हम कई प्रकार के रोगों से अपने आप को बचाव कर सकते हैं ,भाजपा नेता डॉक्टर बालेश्वर महतो ने कहा योग कई बीमारियों का इलाज है, वही सरगम इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य ने कहा योग से मानसिक ,शारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास होता है , बी एम मेमोरियल स्कूल के संस्थापक संदीप कुमार ने कहा योग हमारे लिए बहुत जरूरी है और हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। आपको बता दें कि बड़कागांव के लगभग सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों ,सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से योग दिवस मनाया गया l ज्ञात हो की 21 जून 2015 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में शुरुआत की गई थी । यूं तो योग हमारे भारत की प्राचीन विधा है परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें विश्व पटल पर प्रसिद्धी दिलाने में काफी अग्रणी भूमिका निभाई है।

Spread the love