प्रकृति पर्व करमा पूजा का धूम-धाम से हुआ समापन : हरिनाथ साहू

360° Ek Sandesh Live


sunil
रांची: प्रकृति की सुरक्षा और सामाजिक न्याय का लिया गया संकल्प कांके,बहनों द्वारा अपने भाई की लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य का कामना एवं प्रकृति सुरक्षा की उपासना का दो दिवसीय करमा पूजा धूमधाम से मनाया गया। गांव के अखाड़ा में करम डार को गाड़ कर पाहन द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा कराया जाता है। कर्मा पूजा के पीछे कई पौराणिक और पारंपरिक कथा कहानियां जुड़ी हुई है। विशेष कर कर्म पूजा अपने भाइयों की लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना और प्रकृति की सुरक्षा का संकल्प के लेकर छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा उपवास व्रत कर करम डार का पूजा किया जाता है। कई अखाड़ों में मुख्य अतिथि के रूप में लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के महासचिव प्रमोद प्रसाद गुप्ता उपस्थित हुए।

Spread the love