Ketu Singh
रजरप्पा: रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिके मंदिर में नवरात्र के मौके पर भक्तों की भीड़ पहुंच रही है। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। रजरप्पा आवासीय कॉलोनी में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने पूजा पंडाल में विशेष पूजा-अर्चना की. रविवार को सुबह से ही माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। कोयलांचल के अलग-अलग स्थानों पर सजे माता के पंडालों में भी भजन कीर्तन के साथ पूजा अर्चना के कार्यक्रम चलते रहे। रजरप्पा आवासीय कॉलोनी, बड़कीपोना, लारीकलां पसरा टोली, पंडा टोला, चितरपुर मायल बाजार, कुर्मी टोला, मारंगमरचा, बारलौंग, सुकरीगढ़ा, बोरोबिंग, बड़कीपोना पारडीह, जवाहर रोड़ चितरपुर, सोढ़, कुंदरूकलां में भी माता की प्रतिमा स्थापित की गई है। मौके पर समिति के गजेंद्र चौधरी, जगदीश महतो, महेंन्द्र मिस्त्री, झलकु महतो, नंदकिशोर दांगी, पवन कुमार, ओमप्रकाश चौधरी, सतीश मुंडा, गणेश प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, मुखिया भानुप्रकाश महतो, धर्मेंद्र चौधरी, हीरालाल महतो, बिनोद करमाली, मोहराय महतो, तुलसी महतो, मुखिया रेखा देवी, चिंतामनी पटेल, संदीप सेंटी आर्यन, सतीश आर्यन, मुखिया अरविन्द कुमार सिंह, संजय कुमार, रवि महतो, सुमित पटवा, दिलीप पोद्दार, संतोष महतो, बढ़न करमाली, दिवाकर कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.