Ranchi: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. भारत लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची है. अब दोनों ही टीमें इंग्लैंड के ऐताहासिक ओवल मैदान में भिड़ेंगी. फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अगर हम भारतीय टीम के रिकार्ड की बात करे तो ओवल के मैदान में टीम का रिकार्ड उतना खास नहीं रहा है.
भारत ने केवल 2 टेस्ट मैच जीते
भारतीय टीम और उनके फैंस को शायद यह आंकड़ा पसंद ना आए, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम ने इस मैदान में केवल दो टेस्ट मैच ही जीते हैं. ऐसे में टीम को पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरना होगा. बता दें कि भारत इस मैदान पर अब तक कुल 14 टेस्ट खेल चुका है, जिसमें से 2 मैचों में टीम को जीत मिली है. वहीं, 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस मैदान में अब तक 7 टेस्ट मैच जीत चुकी है.
ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकार्ड
- भारत- 14 टेस्ट, 2 जीत, 5 हार, 7 ड्रॉ
- ऑस्ट्रेलिया- 38 मैच, 7 जीत, 17 हार, 14 ड्रॉ
भारत ने रचा है इतिहास
बता दें कि WTC के फाइनल में पहुंचते ही भारत ने इतिहास रच दिया था. भारत इकलौती टीम है जिसने लगातार दो बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में भारत और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई थी, हालांकि उस मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, टीम इंडिया दूसरे यानी इस संस्करण को जीतकर अपना रिकार्ड सुधारने की कोशिश करेगी.
ऐसे पहुंचा भारत फाइनल में?
भारत को इस साल फाइनल में पहुंचाने के लिए न्यूजीलैंड का अहम योगदान है. वो कैसे हम आपको समझाते है. दरअसल, भारत को अगर फाइनल में जगह बनानी थी तो टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल करना जरूरी था. लेकिन वैसा हुआ नहीं और मैच ड्रॉ हो गया. इसके बाद सबकी निगाहें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे टेस्ट मुकाबले पर टिकी रही. जैसे ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को क्राइस्टचर्च टेस्ट में हराया, भारत फाइनल में पहुंच गई.