Eksandeshlive Desk
गाजा को 2 हिस्सों में बांटा जबालिया कैंप पर दागे गए थे 907 किलो के बम: सेना
Ranchi : इजराइल-हमास की जंग का शनिवार को 29वां हो गया है अल-अक्सा रेडियो के मुताबिक, इजराइल ने हमास चीफ इस्माइल हानिए के घर पर हमला किया है। इस घर में उसका परिवार रहता था लेकिन हमले के वक्त वे वहां थे या नहीं इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। सेना ने कहा है कि गाजा अब 2 हिस्सों में बंट गया है। साउथ गाजा में हम मानवीय सहायता पहुंचा रहे हैं। वहां अगर कोई हमास लड़ाका पहुंच रहा है तो उसे मार गिराया जा रहा है। वहीं नॉर्थ गाजा में जंग तेज हो चुकी है। वहां फिलिस्तीनियों की जान को खतरा है। बीती रात इजराइल ने अल-शिफा अस्पताल के पास एम्बुलेंस पर हमला किया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई है। इजराइली सेना ने कहा है कि हमास के लड़ाके इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके जरिए वो उत्तरी गाजा से निकलने की फिराक में हैं। दूसरी ओर व्हाइट हाउस ने दावा किया है कि हमास गाजा से निकल रहे विदेशी नागरिकों की सूची में अपने लड़ाकों का भी नाम जोड़ रहा है। इसके जरिए वो उन्हें मिस्र भेजने की कोशिश कर रहा है। वहीं, अलजजीरा ने दावा किया है कि इजराइल ने बच्चों के अस्पताल अल नासर पर बमबारी की है। इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। इजराइल से गाजा लौटे फिलिस्तीनी कर्मचारी बीती रात को इजराइल में फंसे गाजा के हजारों कर्मचारियों को घर जाने की इजाजत मिल गई। दरअसल, इजराइल में करीब 17 हजार फिलिस्तीनियों को काम करने की अनुमति मिली हुई है। इनमें से 3300 फिलिस्तीनी जंग के बीच फंस गए थे। इन्हें बमबारी के बीच शुक्रवार रात साउथ गाजा पहुंचाया गया। इजराइली हमलों के बीच गाजा के खान यूनिस में एक फिलिस्तीनी न्यूज चैनल के संवाददाता मोहम्मद अबु हताब की मौत हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस हमले में पत्रकार के परिवार के 11 सदस्यों ने भी जान गंवाई। नेतन्याहू बोले- बंधकों के रिहा होने तक सीजफायर नहीं होगा । इसके कुछ देर बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा- हमारे दुश्मन और हिजबुल्लाह बहुत अच्छे से समझ लें कि अगर उसने कोई भी हरकत की तो उसे इसकी वो कीमत चुकाना होगी जिसके वो कल्पना भी नहीं कर सकता।
नेतन्याहू ने अमेरिका की उस मांग को भी ठुकरा दिया। जिसमें उसने मानवीय सहायता के लिए कुछ समय तक सीजफायर की अपील की थी। नेतन्याहू ने कहा- वर के विदेश मंत्री ब्लिंकन से मेरी बात हुई है। मैंने उन्हें बता दिया है कि जब तक तमाम बंधक रिहा नहीं किए जाते, हम सीजफायर के बारे में सोच भी नहीं सकते।