पिपरवार: पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा चार फुटबॉल टूर्नामेंट मैदान चल रहे तृतीय स्व भोलासाव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का चैम्पियन केएफसी कुसुम टोला की टीम बनी। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में केएफसी कुसुम टोला की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में लाल बादशाह चूंद की टीम को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोज उरांव और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पवन कुमार को दिया गया। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रौशन लाल चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित महिला कांग्रेस की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह ने चैंपियन बनी टीम को शील्ड और नगद 50 हजार 100 रुपए प्रदान कर सम्मानित किया। उपविजेता बनी टीम को लाल बादशाह चूंद की टीम को 30 हजार 100 रुपए प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा सेमीफाइनल मैच में हारने वाले दोनों टीम को पांच-पांच हजार रुपए प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि रौशन लाल चौधरी ने कहा कि पिपरवार में प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है जो काफी सराहनीय कदम है। गुंजन कुमारी सिंह ने कहा कि स्व भोलासाव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का मौका दिया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर आजसू पार्टी के रांची जिला उपाध्यक्ष नागेश्वर महतो, पिपरवार नगर अध्यक्ष बिनोद सिंह विधायक, अर्जुन महतो, पिपरवार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुनील साव, पिपरवार व्यवसायी संघ के सचिव रवींद्र कुमार सिंह, पिंकी सिंह, गीता एक्का, अभय कुमार सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशेर खान, गिरजा प्रसाद, राम सुमेर सिंह, संतोष कुमार राम, जगदीश महतो, गणेश महतो, गणेश भुइयां समेत अन्य लोग उपस्थित थे।