आईसीसी विश्व कप की ऐतिहासिक जीत के बाद महिला क्रिकेट टीम पर धन की बारिश, बीसीसीआई ने की 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा

Sports

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश में जश्न का माहौल है, जिसने भारतीय क्रिकेट के स्वर्ण अध्याय में एक नया पन्ना जोड़ दिया है। इस अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति के लिए कुल 51 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।

बीसीसीआई ने कहा कि यह पुरस्कार खिलाड़ियों के असाधारण प्रदर्शन, समर्पण और देश को गौरवान्वित करने में उनके योगदान की पहचान है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सभी संबंधित इकाइयों ने मिलकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि को संभव बनाया है, जिसने देशभर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के सपनों को साकार किया। बोर्ड ने इस अवसर पर जय शाह की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की, जो पहले बीसीसीआई के मानद सचिव के रूप में और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

Spread the love