अबुआ आवास में गड़बड़ी के खिलाफ माले-इंनौस ने किया प्रदर्शन

Politics States

Eksandeshlive Desk

 गिरिडीह : अबुआ आवास में गड़बड़ी के खिलाफ आज इंकलाबी नौजवान सभा तथा भाकपा माले ने गांडेय प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर इसमें सुधार करने तथा वास्तविक पात्रता रखने वाले गरीबों को इसका लाभ देने की मांग की।

कार्यक्रम की अगुवाई माले के प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा तथा इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड संयोजक सलामत अंसारी, मनोज यादव, विजय कुमार आदि ने करते हुए कहा कि, पूरे प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास के नाम पर गरीबों से रिश्वत की मांग की जा रही है, नहीं देने पर उन्हें छांट दिया जा रहा है। यदि इसपर रोक नहीं लगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

वहीं कार्यक्रम में मौजूद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, पहले मोदी सरकार ने झारखंड के गरीबों को आवास के नाम पर धोखा दिया और अब जबकि झारखंड सरकार ने अबुआ आवास देने की घोषणा की तो उसमें भी बड़ी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। यहां तक कि गरीबों से आवास के नाम पर रिश्वत भी मांगा जा रहा है और नहीं देने पर आवास से वंचित कर दिया जा रहा है।

श्री यादव ने आज के प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद दिए गए आवेदनों पर कार्रवाई कर वास्तविक गरीब लाभुकों को आवास देने की मांग करते हुए कहा कि, यदि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन को और भी सघन किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में उक्त के अलावा मुख्य रूप से पिंटू यादव, राजू पासवान, रिजवान अंसारी, अताउल अंसारी, जाकिर अंसारी, मोइन अंसारी, हासिम मियां, सरिता देवी, अशोक यादव, हरी महतो, संतोष यादव, रोहित यादव, फिरोज अंसारी, कासिम मियां, नुनुराम पंडित, अफजल अंसारी, रंजीत यादव, सावित्री देवी, करमी देवी, नजमा खातून, जीवन यादव, घनश्याम यादव, प्रधान अंसारी, जालेश्वर राय, जीबलाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।