अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगीः राधेश्याम गोस्वामी

360° Ek Sandesh Live

अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ की बैठक में लिया गया निर्णय

मृत्युंजय प्रसाद
रांचीः
आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ झारखंड में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने के लिए अब आर-पार की लड़ाई लडने की तैयारी में है। संघ की आज आजसू पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में हुई एक बैठक में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के एजेन्डा पर मुहर लगायी। संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ के केन्द्रीय महासचिव भरत चन्द्र महतो ने राज्य में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, राज्य विधि आयोग का गठन करने, झारखंड राज्य के सभी पंचायतों और वार्डों में न्याय मित्र की नियुक्ति करने, राज्य के अधिवक्ताओं और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, नये अधिवक्ताओं को प्रतिमाह पांच हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि देने, पार्टी के सामाजिक न्याय के कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने, कोर्ट फीस में की गयी वृद्वि को वापस लेने, संगठन का विस्तार करने एवं कोष को लेकर प्रस्ताव पेश किया जिससे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार अधिवक्ताओं को छलने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिवक्ता हित में कार्य करना ही नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ इन मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। श्री गोस्वामी ने कहा कि इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को पहले ज्ञापन सौंपने का कार्य किया जायेगा। इसके बाद भी यदि मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ आमरण अनशन करेगा।
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष दिनेश चैधरी, रेखा वर्मा, सचिव संजित कुमार, संघ के रांची जिला अध्यक्ष अंजित कुमार, सेवानिवृत न्यायिक पदाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मृत्युंजय प्रसाद, निरंजन राम समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।