अक्षय तृतीया को लेकर ब्रहमण को कराया गया भोजन

360° Ek Sandesh Live

eksandesh Desk

तिलैया: अक्षय तृतीया को लेकर बुधवार को झुमरी तिलैया के सीएच रोड स्थित गुरु कृपा शांति भवन में सदस्यों के द्वारा  16 पंडितों को भोजन कराकर दान दक्षिणा शरबत शिकंजी वगैरा पिलाकर एवं छाता देकर आशीर्वाद लिया। वहीं  एक नई थाली में साथ तरह का फल रखकर दान दिया गया। इस अवसर पर सदस्यों ने कहा कि अक्षय तृतीय का पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह में पूजा अर्चना की गई । साथ ही योगा कार्यक्रम का आयोतन किया गया। मौके पर विद्यावती देवी रेनू तर्व प्रतिमा देवी प्रेमलता देवी शीलादेवी पूनमदेवी, दीपा गुप्ता, सविता भारद्वाज गुड़ियादेवी पुष्पा देवी सारिका कापसी में सॉनैला कापसी में कविता आर्य सारिका अग्रवाल मुन्नी देवी रेखा जायसवाल किरण देवी रामवती देवी गायत्री देवी शारदादेवी आदि मौजूद थे।