Eksandeshlive Desk
पलामू: छतरपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नवाबाजार की ओर से औरंगाबाद जाने वाली रोड पर नागालैंड नंबर के एक ट्रेलर वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन संख्या- NL01L6869 को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने वाहन में पुट्टी लोड होने की बात कही, किंतु संदेह होने पर वाहन को थाना लाकर जांच की गई। जांच में वाहन से विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में बरामद हुई।
वाहन का सत्यापन जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय से कराने पर ज्ञात हुआ कि वाहन का पंजीयन संख्या एवं चेसिस नंबर अलग-अलग पाए गए। चालक एवं वाहन मालिक द्वारा शराब से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
इस संबंध में छतरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए वाहन एवं शराब को जप्त कर चालक रिजवान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा इस अवैध शराब कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
