Mukesh Kumar
नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र में रविवार को कालीनगर निवासी सोनल कुमार अपने फुफा के साथ स्कूटी लेकर बाजार करने पहुंचे थे। संध्या करीब 7बजे सोनल कुमार सदाबहार चौक स्थित स्थित फैसन मार्ट पहुंचे थे, इसी दौरान सदाबहार चौक कि ओर से पांच से छह की संख्या में बाइक से पहुंचे और सोनल के साथ मारपीट करते हुए सभी ने अपने आप को बैक का सीजर बताया। कहा स्कूटी का किस्त बकाया है, इसके बाद सोनल को उसकी स्कूटी पर बैठाकर उसे कुसई कि ओर निकल गए। जैसे ही वह कुसई जाने के क्रम में घाघरा पुल के समीप मोबाइल छिनकर उसे फोड़ दिया और छोड़ फरार हो गए। सोनल के बताया कि स्कूटी संख्या जेएच01 एमएल 2637 मालिक संतोष कुमार सिंह वह भी कालीनगर का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।