बिजली तारों की हो रही है चोरी, विभाग है बेफिक्र

States

Eksandeshlive Desk

कोलेबिरा : बिजली तारों की हो रही है चोरी विभाग है बेफिक्र। कोलेबिरा से अघरमा के बीच कामडारा ग्रिड से कोलेबिरा विद्युत सब स्टेशन तक 33000 वोल्ट के पैंथर लाइन से बिजली आपूर्ति की जाती थी।अब कोलेबिरा विद्युत सब स्टेशन में बीरू ग्रीड से बिजली आपूर्ति की जाती है। जिसके कारण उक्त लाइन में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है।जिसका फायदा उठाकर चोरों के द्वारा पैंथर लाइन की तार की चोरी की जा रही है और इसकी जानकारी विद्युत विभाग को नहीं है।दो दिन पूर्व पुतरीटोली गांव के समीप रात्रि को कुछ चोरों के द्वारा पैंथर लाइन की तार को काटकर चोरी की कोशिश की जा रही थी। जिसकी जानकारी जुरकेला गांव के ग्रामीणों को मिली।सूचना मिलने पर जुरकेला गांव के ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया किंतु चोरों ने अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गए। चोरों के द्वारा चोरी करने के लिए काटी गई तार अभी भी उक्त स्थान पर जैसे कि तैसा पड़ा हुआ है। तत्पश्चात इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को भी दिया था। वही ग्रामीणों ने यह भी बतलाया कि एक पुरानी 33000 बोल्ट की लाइन के तार को चोरों के द्वारा पूरी तरह काट कर चोरी कर ली गई है,जो 1984 से पहले कामडारा ग्रिड से कोलेबिरा विद्युत सब स्टेशन बिजली आपूर्ति की जाती थी।परंतु जब से 33000 पैंथर लाइन चालू किया गया उसके बाद से पुराने वाले 33000 लाइन को विभाग के द्वारा ढिल्ली दे दी गई। इधर जब से कोलेबिरा विद्युत सब स्टेशन में बीरू ग्रीड से बिजली आपूर्ति की जा रही है, तब से उसे लाइन में बिजली आपूर्ति नहीं की जाती थी जिसका फायदा चोरों ने उठाया अब चोरों के द्वारा पैंथर लाइन के तारों पर नजर है।जो भी बचा कुछ तार है जिसको चोरों के द्वारा चोरी कर ली जा रही है। इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता रामनंदन पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इतना लंबा लाइन को मैं कैसे देखूंगा तार चोरी की जानकारी कोलेबिरा पुलिस को दे दी गई है इस पर पूछा गया कि क्या चोरों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है इस पर उन्होंने बतलाया कि इस संबंध में किसी तरह का कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। यह बता दें कि करोड़ों रुपए की लागत से जनता की सुविधा के लिए सरकार योजना लाती है परंतु विभाग के उदासीनता के कारण सभी खत्म हो जाता है ।