बिहार के आरा में सीबीआई की रेड चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार ये रेड राजद विधायक के यहां जारी है. राजद विधायक किरण के यहां कुछ घंटे पहले से रेड चल रही है. बता दें कि विधायक किरण देवी, लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे बाहुबली अरुण यादव की पत्नी हैं.
आरा और पटना में रेड जारी
राजद विधायक किरण देवी के दो ठिकानों पर सीबीआई की रेड चल रही है. विधायक के पटना स्थित सरकारी आवास के अलावा आरा के अगिआंव स्थित घर में छापेमारी चल रही है.
लालू के बेहद करीबी हैं MLA के पति
किरण देवी संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद की विधायक हैं. वहीं, किरण देवी के पति अरुण यादव, लालू के बेहद करीबी हैं और बाहुबली छवि के व्यक्ति हैं. अरुण यादव का लालू यादव से घरेलू रिश्ते थे. पिछले साल अरुण यादव पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा लेकिन कुछ समय बाद साक्ष्य की कमी के कारण उन्हें बरी कर दिया गया. विधायक के यहां छापेमारी की खबर मिलते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है.