चेंबर की हेवी माइनिंग मशीनरी उप समिति की बैठक संपन्न

360° Ek Sandesh Live In Depth

रांची : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के हेवी माइनिंग मशीनरी उप समिति की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई। परिवहन विभाग द्वारा हेवी माइनिंग मशीनों पर वर्ष 2019 में वन टाइम रोड टैक्स लगाये जाने के मुद्दे पर विमर्श किया गया। कहा गया कि टैक्स के उपर पेनाल्टी तथा पेनाल्टी के उपर इंट्रेस्ट पेनाल्टी जमा करने की बाध्यता के कारण माइनिंग मशीनों के मालिक टैक्स जमा करने में असमर्थ हैं। उचित होगा कि पेनाल्टी और इंट्रेस्ट पेनाल्टी के प्रावधान को समाप्त करने की पहल की जाय ताकि माइनिंग मशीन के मालिक अपना टैक्स जमा कर सकें और अनावश्यक तनाव से मुक्त हो सकें।उप समिति चेयरमेन अभिषेक नेमानी ने कहा कि विभाग के पूर्व के लागू निर्णयों के कारण माइनिंग मशीनों का रोड टैक्स जमा नहीं हो पा रहा है जिस कारण विभाग को भी राजस्व की हानि हो रही है। प्रावधान में संशोधन नहीं होने के कारण पिछले पांच वर्षों से मशीन मालिक परेशान हैं तथा कई लोगों की गाडियां स्क्रैप होने की स्थिति में पहुंच चुकी हैं। पेनाल्टी और इंट्रेस्ट पेनाल्टी के प्रावधान को हटाने से काफी संख्या में मशीन मालिक टैक्स जमा करने आगे आयेंगे, ऐसे में आवष्यक है कि परिवहन विभाग द्वारा इसपर उचित विचार किया जाय। बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, उप समिति चेयरमेन अभिषेक नेमानी, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, सदस्य ग्यानी कुमार, कार्तिक प्रभात, अभिषेक मोदी, आनंद प्रकाश उपस्थित थे।