Eksandesh Desk
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल में डीजे संदीप उर्फ सैंडी की गोली मारकर हत्या और मारपीट करने के मामले में तीन एफआईआर दर्ज किया गया है। दो एफआइआर मारपीट में और एक हत्या मामले में दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें हत्या मामले में पांच पुदांग स्थित सेल सिटी फ्लैट नंबर आठ ए ब्लॉक नंबर ई नाइन निवासी अशोक कुमार सिंह, पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ विक्की सिंह, रामगढ़ निवासी यूनियन बैंक आॅफ इंडिया का मैनेजर प्रतीक, लालपुर निवासी समीरुद्दीन उर्फ छोटू और रांची के होटवार निवासी मृत्युंजय कुमार यादव उर्फ मिथुन शामिल है। जबकि मारपीट मामले में बार के लीज होल्डर विशाल सिंह, चुटिया निवासी तुसर कांती दास, अरगोड़ा निवासी अजीत कुमार सिंह, जगरनाथपुर थाना निवासी शुभम कुमार, कांके निवासी सफीर अहमद, अशोक नगर निवासी विशाल साहू, अरगोड़ा निवासी बार के संचालक उदय शंकर सिंह, पिस्का मोड़ निवासी पंकज अग्रवाल और पिस्का मोड़ निवासी मनीष कुमार उर्फ रवि शामिल है। ज्ञात हो कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ विक्की सिंह को गया व तीन साथियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि मारपीट मामले में दो एफआइआइ हुआ है। एक हत्या मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। कुल तीन एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में बार से नौ लोगों और हत्या मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत रविवार की रात चुटिया थाना क्षेत्र में एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार में खाने- पीने के दौरान बार के बाउंसर और कुछ व्यक्तियों के बीच मार पीट की घटना हुई थी। मारपीट की घटना की सूचना चुटिया थाना को मिलने पर थाना के पदाधिकारी बार में पहुंचे। पुलिस के आने से पहले एक व्यक्ति के अलावे अन्य सभी लोग वहां से चले गये थे।