देश में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है : यशवंत सिन्हा

Politics States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. देश के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि देश में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है. देश में इस बार कोई लहर भी नहीं है. चुनाव को होकर लोगों में उत्साह भी नहीं है. अगर लहर नहीं है तो रूलिंग पाटी के खिलाफ ही यह संकेत जा रहा है. वोट प्रतिशत का कम होना यह भी रुलिंग पार्टी के खिलाफ जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो हथकंडे अपनाए थे उस पर वोटर आकर्षित नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अमरीका में दो बार कोई राष्ट्रपति बन सकता है. लेकिन हिंदुस्तान में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हैं. वो आखिर बताएं कि 10 सालों में उन्होंने कौन सा काम नहीं किया है .जो वो अब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने नया सगुफा छेड़ा और कहा की पाक अधिकृत कश्मीर को फिर से देश में लाने के लिए इस बार 400 पार लाना है. इन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में कभी भी भारत मुद्दा नहीं बनता है लेकिन एनडीए ने इस बार देश के चुनाव में पाकिस्तान को मुद्दा बना दिया है. सांप्रदायिक स्तर पर देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि 1962 ये चुनाव देख रहे .हैं लेकिन इतना फिका चुनाव अब तक देखने को नहीं मिला. इस बार भाजपा 200 सीट के अंदर समिट जाएगी और एनडीए बहुमत से कोसों दूर रहेगी.