इटखोरी : एएनएम शुशीला कुमारी के सराहनीय पहल पर एक कुपोषित बिरहोर बच्ची को कुपोषण उपचार केंद्र चतरा भेजा गया । कुपोषण का शिकार 19 माह की अंशु कुमारी धुना पँचायत के चांदनी बिरहोरीन की बच्ची है । कटुआ बिरहोर टोला की एएनएम शुशीला ने कुपोषण बच्चे को चिन्हित्त करने के पश्चात बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में लाकर प्रथमिक इलाज के बाद चिकित्सक से कुपोषण केंद्र रेफर करनवाने के बाद चतरा कुपोषण उपचार केंद्र के लिए भेजा है । बच्चे को एम्बुलेंस से चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित जयसवाल के प्रयास से भेजा गया है ।पोषण उपचार केंद्र की जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी सुमित कुमार जयसवाल ने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्र में बच्चों के साथ आनेवाले अभिभावकों को क्षतिपूर्ति राशि के रूप में प्रोत्साहन राशि प्रत्येक दिवस के हिसाब से राशि एवं भर्ती बच्चों को गुणवत्तापूर्वक पौष्टिक आहार एवं बेहतर चिकित्सा दिए जाते हैं। केंद्र में कुपोषित बच्चों की पहचान करने के बाद यहां अत्याधुनिक तरीके से जांच कर इलाज किया जाता है। केंद्र में भर्ती बच्चों को मुफ्त दवा-इलाज, मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन के अलावा मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं मरीज के साथ आए अभिभावकों को भी प्रोत्साहन राशि प्रति दिवस के हिसाब से कर दिया गया है। इसके अलावा केंद्र से न्यूनतम वजन में 15 प्रतिशत वृद्धि होने के बाद ही बच्चों को यहां से छोड़ा जाता है। केंद्र से बाहर निकलने के बाद भी लगातार बच्चे की मॉनिटरिग की जाती है। इलाज के पश्चात घर गए बच्चों को 15-15 दिन के पश्चात फॉलोअप के लिए भी बुलाया जाता है।
