एफएसटी,एसएसटी,वीएसटी वीवीटीका प्रशिक्षण,सभी संबंधितों को सजग और सचेत होकर कार्य करने का निर्देश

360° Ek Sandesh Live

Palamu : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को एफएसटी,एसएसटी,वीएसटी वीवीटी और डीएलबीसी का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्त एफएसटी/एसएसटी के सदस्यों को ईएसएमएस ऐप अवश्य डॉउनलोड करने के निर्देश दिये.उन्होंने कहा कि इस ऐप के ही माध्यम से चेकिंग की कार्रवाई की जानी है.चेकिंग के दौरान जिस विभाग से कार्रवाई होनी है,उस संबंधित विभागीय अधिकारी को अवगत कराएं.विभागीय टीम आने के उपरान्त ही कार्रवाई पूर्ण करें.उन्होंने टीमों से कहा कि टीम द्वारा शस्त्र, शराब,रुपए तथा अन्य वितरण किए जाने वाली वस्तुओं के पकड़े जाने पर तत्काल टीमें प्रभावी कार्रवाई करेंगी, किसी स्थान पर जनता को प्रलोभन में लेना व जनता को धमकाने वाली शिकायत पर टीमें तत्काल पहुंच कर अगला कार्रवाई करेंगी.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान समस्त एसएसटी टीम चेकपोस्ट बनाकर चेकिंग का कार्य करेंगी और एफएसटी टीम अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए किसी राजनीतिक दलों द्वारा जनता को प्रलोभन व धमकाना पर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगी.इस दौरान एफएसटी टीम को व्यय लेखा नियंत्रण के तहत की जाने वाली कार्रवाई के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के मामले पर भी कैसे नियंत्रण रखना है इस विषय पर प्रशिक्षण दिया गया.वहीं सी विजिल एप के बारे में भी विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तरपुर एसडीएम हीरा कुमार,व सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी संबंधितों को उनके कार्यों से संबंधित विस्तार पूर्वक ट्रेनिंग दी.मौके पर उपरोक्त टीमों के विभिन्न सदस्य मौजूद रहे.