Kamesh Thakur
रांची: टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र स्थित एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा में भगवान धन्वंतरि का पूजन धनतेरस के शुभ अवसर पर किया गया। जिसमें मां एक्यूप्रेशर के समस्त डॉक्टर एक्यूप्रेशर परिषद के समस्त कार्यकर्ता सम्मिलित हुए पूजा धूमधाम से संपन्न किया गया। भगवान धन्वंतरि कुबेर लक्ष्मी गणेश पूजन किया गया सभी एक दूसरे को दीपावली और धनतेरस की शुभकामनाएं दी। एक्यूप्रेशर सचिव डॉक्टर मधुसूदन पांडे ने एक्यूप्रेशर परिषद के निर्वाचित पदाधिकारियों मनोनीत सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। श्री पांडे ने सभी पदाधिकारियों को पुष्प देकर दिपावाली की शुभकामनाएं दी।