गैलेंट्री अवॉर्ड प्राप्त रौशन कुमार ने बीआईटी मेसरा ओपी में दिया योगदान

Crime

Mustfa

मेसरा: राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा ओपी में 13वां थाना प्रभारी के रूप में रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। निर्वतामन थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया व दभार सौंपा। इनके अलावे मेसरा हॉस्पिटल के प्रोपराइटर जावेद अख्तर सहित अन्य ने भी पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर नव पदस्थापित थाना प्रभारी का अभिनंदन किया। सुमित कुमार एक साल चार माह तक मेसरा ओपी थाना में प्रभारी के रूप में रहे। थाना से तबादला करते हुए उन्हें साहिबगंज भेजा गया है। वहीं उनके स्थान पर पुलिस केंद्र से रौशन कुमार सिंह को मेसरा ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। शुक्रवार को बीआईटी मेसरा ओपी थाना प्रभारी के पद पर योगदान देने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध को रोकने व विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है। क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराध एवं अपराधियों की कोई जगह नहीं होगी। जनता निर्भीक होकर थाना आए और अपनी समस्याओं को रखें। क्षेत्र को अपराध मुक्त कर शांतिपूर्ण माहौल बहाल रखने की बात कही। कहा कि सभी के सहयोग से मेसरा में अमन-चैन रहेगा। जनता से मैत्रीपूर्ण वातावरण बनाया जाएगा,ताकि कोई भी व्यक्ति थाना में अपनी समस्या को लेकर बेहिचक मिल सके। ज्ञात हो कि इसी साल के 26 जनवरी को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित हुए,2018 बैच के रौशन कुमार सिंह इससे पूर्व खूंटी जिला के मुरहू थाना में सेवा दे रहे थे।