गुमनाम है सौंदर्य से परिपूर्ण गरुढ़ जलप्रपात शिव धाम

360° Ek Sandesh Live Pitara States

MUSTFA

रांची: झारखण्ड की राजधानी जिसे जलप्रपातों का शहर कहे जाने वाली राँची शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर और अनगड़ा प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर अर्थात अनगड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत बोंगई बेड़ा पंचायत में स्थित जलप्रपात आज भी गुमनाम है। जबकी पूजनीय एंव दर्शनीय स्थल गरुढ़ जलप्रपात शिव धाम,प्राकृतिक की गोद में सौंदर्य से परिपूर्ण है l यहाँ के मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है l गौरतलब है कि यहाँ पर एक कुँआ है, जो हजारों साल पुराना है l मान्यता के अनुसार इस कुँआ की गहराई अनन्त है l लोगों ने कहा कि पूर्वजों ने बताया है कि इस कुएं की गहराई को सात खटिया की रस्सी से भी नहीं मापा जा सकता है l यहाँ पर अनेकों देवी देवताओं का स्थल है l साथ ही निर्माणाधीन भोले शंकर की शिव लिंग स्थापित एक मंदिर है,जो लोगों को गरुड़ जलप्रपात शिव धाम में बार-बार आने के लिए आकर्षित करता है l क्षेत्र के समाजसेवी सह बेनियाजरा निवासी जगेश्वर महतो और बोंगई बेड़ा पंचायत के प्रतिनिधि धनीराम महतो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी युवा दिवस के शुभअवसर पर गरूढ़ जलप्रपात शिव धाम में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है l कहा कि हमलोग सरकार से माँग करते हैं कि इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत किया जाए। और पर्यटकों की सुविधा के लिए राँची पुरुलिया मुख्य मार्ग पर बेनिया जरा और हाहे टू राहे सड़क पर तोरण द्वार का निर्माण किया जाय। साथ हि गरुड़ जलप्रपात शिव धाम तक जाने वाली सड़क को पक्कीकरण किया जाए l इसके लिए क्षेत्र के अनेकों महिला पुरुष समेत ग्रामीणों ने सरकार से यथा शीघ्र गरुड़ जलप्रपात शिवधाम को पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने की माँग की है।