Eksandeshlive Desk
लातेहार: लातेहार पुलिस ने सड़क लुटेरा गिरोह का पदार्फाश करते हुए गिरोह में शामिल सभी सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल ,तीन जिंदा गोली समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में विवेक गोसाई ,संजय लोहार, सुमित वर्मा ,अतुल कुमार, जोहन सिंह, राजू रंजन उरांव तथा नंदन भुइयां शामिल है। सभी लातेहार के रहने वाले हैं।
सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त लुटेरों ने दो अक्टूबर को लातेहार-डीही मार्ग पर मोटरसाइकिल से जा रहे एक दंपति के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान लुटेरों ने दंपति से नगद और जेवरात के साथ-साथ फोन पे के माध्यम से भी पैसे लूट लिए थे। घटना के बाद दंपति के द्वारा इस संबंध में एक मामला सदर थाना में दर्ज कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाई गई और वैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की छानबीन आरंभ की गई। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने गिरोह में शामिल सभी सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट के कुछ जेवरात और कुछ पैसे भी बरामद हुए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी लुटेरों ने अपने अपराध को भी स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी हो गई है।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए छापामारी अभियान में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर राज रोशन सिन्हा ,देवानंद कुमार, कुबेर प्रसाद देव ,नागेश्वर महतो, फुलेश्वर कुमार अकेला समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।