हमेशा बंद रहता है आंगनबाड़ी केंद्र, कैस संवरेगा नौनिहालों का भविष्य

Editorial States

Eksandeshlive Desk

लातेहार /बरवाडीह: प्रखंड के चुंगरू गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-एक में हमेशा ताला लटका रहता है। इस कारण बच्चों को पोषाहार भी नहीं मिल पा रहा है पढ़ाई पर तो ध्यान है ही नहीं 2  वर्षो से अधिक समय से स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड के संबधित विभाग के पदाधिकारियों से कर रहे है , लेकिन आज तक लापरवाह आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पंचायत के मुखिया बलदेव परहिया ने बताया कि कई वर्षो से आंगनबाड़ी केंद्र के बंद रहने की शिकायत मिल रही है हमने भी महीनों में कई बार इस केंद्र का निरीक्षण किया है। लेकिन हमेशा ताला लटका मिलता हैं महीना में एक दो दिन ही सेविका यहां पर आती है उन्होनें कई बार नियमित केंद्र खोलने की बात सेविका को कही है , लेकिन वह नजरंदाज करती आ रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद चुंगरू पहुंचे और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।  ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र कभी खुलता ही नहीं है सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि केंद्र में नौनिहालों की पढ़ाई के साथ प्रतिदिन पोषाहार खिलाना होता है। केंद्र बंद रहने नौनिहाल पोषाहार से वंचित रह जा रहे है उन्होनें मामले की शिकायत सांसद सुनील सिंह और उपायुक्त गरिमा सिंह से करने की बात कही है। 

Spread the love