सरकार अगर जातीय गणना की पक्षधर है तो कराए, टालमटोल नहीं करे: प्रदीप यादव
रंजीत कुमार
रांची: राज्य में जातिगत गणना पर आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है. आजसू विधायक ने कहा कि विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न में मेरा जातिगत गणना पर सवाल था, जिस पर सरकार का जवाब नकारात्मक है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत और नीति ठीक नहीं है. सरकार सदन के बाहर कुछ बोलती है और सदन के अंदर कुछ और बोलती है. अगर सरकार सच्चे दिल से चाहती है कि झारखंड में बिहार की तर्ज पर गणना हो तो आजसू पार्टी इसका समर्थन करती है. जातिगत गणना पर मुख्यमंत्री सदन में घोषणा कर दे.
वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि अगर सरकार जातीय गणना की पक्षधर है तो उसे कराना चाहिए. सरकार का उत्तर की यह ग्रामीण विकास विभाग का नहीं किसी और विभाग का है, टालमटोल करने वाला है. वरिष्ठ विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार शब्दो में ही कह रही है कि वह जातिगत गणना के पक्षधर है. सरकार अगर बार बार कर रही है तो मैं विश्वास व्यक्त करता हूं की सरकार गणना कराएगी.
बता दे कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा था कि राज्य में जातिगत गणना होनी चाहिए. सरकार बिहार के तर्ज पर जातिगत सर्वे कराने पर विचार करेगी.