झारखंड स्वतंत्रता सेनानी मंच ने चिन्हित आंदोलनकारियों के भुगतान की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग : झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के संस्थापक बटेश्वर प्रसाद मेहता ने राज्य सरकार से मांग किया है की जिन आंदोलनकारियों को पूर्व में चिन्हित किया जा चुका है, उन्हें तत्काल भुगतान किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की इस मुद्दे को प्राथमिकता पर लेकर सभी जिला उपायुक्तों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं ताकि संबंधित आंदोलनकारियों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा कर उनके नाम से ताम्रपत्र जारी किया जा सके। बटेश्वर प्रसाद मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो मंच एक विशाल जन आंदोलन करने को मजबूर होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कई वर्षों से सत्यापित आंदोलनकारियों को सम्मान और भुगतान से वंचित रखा गया है, जो कि स्वतंत्रता संग्राम की भावना के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा की जो लोग देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़े, उन्हें आज भी उनका हक नहीं मिला है।

हमारी मांग स्पष्ट है : सत्यापन, ताम्रपत्र और भुगतान और यह सब तत्काल होना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर झारखंड के कई जिलों में आंदोलनकारियों में रोष है। मंच की ओर से कहा गया है कि यदि 15 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो राज्यभर में प्रदर्शन और धरना शुरू किया जाएगा।