जल मीनार छः माह से खराब, पानी के लिए ग्रामीण परेशान

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

किस्को/लोहरदगा: लोहरदगा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से किस्को प्रखंड के नवाडीह गांव में नवनिर्मित जल मीनार खराब होने से लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। यहाँ नवाडीह के बंदर लॉरी में 6 माह से जल मीनार खराब है और ग्रामीण जल मीनार मरम्मत की मांग कर परेशान हो गए है। इसके बावजूद भी संवेदक औऱ विभाग की ओर से जलमीनार ठीक करने को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। हालांकि बीच में जैसे तैसे कर मशीन ठीक कराया गया था परंतु उसी दिन फिर से मशीन खराब हो गया। जिसके कारण आसपास के कनेक्शन के 25 घर के परिवार पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और गंदा पानी पीने को बेबस है। इसके अलावा कार्य में अनियमित बरते जाने के कारण लीकेज की भी समस्या है। साथ ही जलमीनार के दरवाजा एवं खिड़की का रंग रोगन भी नहीं किया है। जिसके कारण जंग लग गया है। साथ ही नवाडीह नवाटोली में जल मीनार से कनेक्शन के कुछ ही घरों को पानी मिल रहा है। जबकि बाकी घरों को पानी नहीं मिल रहा है। इसके अलावा फ़टया टोली में पिछले दो माह से जल मीनार खराब है। जिसके कारण लोगों को पानी आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। मामले पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप हांसदा का कहना है कि जो भी जल मीनार खराब है उसे छठ के बाद ठीक करा दिया जाएगा।

Spread the love