झारखंड में होगी नौकरियों की बौछार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाटेंगे नियुक्ति पत्र

States

झारखंड में चुनाव का सीजन आने वाला है. अगले साल यानी 2024 में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस चुनाव के लिए कमर कसते नजर आ रहे हैं. मतलब तैयारियां तो शुरु हो गई हैं क्योंकि राज्य में मुख्यमंत्री नौकरियों की बौछार कर रहे हैं. इसी क्रम में 22 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य के युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने वाले है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में राज्य के पांच प्रमुख विभाग पंचायती राज, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग व वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग में नियुक्ति का रास्ता खोलते हुए  युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

इस कार्यक्रम को लेकर पंचायती राज विभाग सहित, रांची जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसे लेकर रांची के उपायुक्त राहुल सिंहा ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से बात की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

इस कार्यक्रम में सीएम सोरेन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसित नवनियुक्त 1633 पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. वहीं राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए के 707, वित्त विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए 166 और खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत 44 युवाओं को निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

जिलावार पंचायत सचिवों की बात करें तो गढ़वा जिला के 74, पलामू के 74, लातेहार के 29, चतरा के 62, हजारीबाग के 117, कोडरमा के  53, गिरिडीह के 121, देवघर के 52, गोड्डा के 80, साहेबगंज के 58, पाकुड़ के 34, दुमका के 72, जामताड़ा के 39, धनबाद के 89, बोकारो के 152, रामगढ़ के 94, लोहरदगा के 25, गुमला के 34, रांची के 81, सिमडेगा के 22, प.सिंहभूम के 82, सरायकेला-खरसावां के 47, और पूर्वी सिंहभूम के 109 पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए के 707, वित्त विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए 166 एवं खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत 44 युवाओं को निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

बता दें झारखंड में पंचायत सचिव का रिजल्ट 21 जनवरी 2023 को जारी कर दिया गया था. जिसकी नियुक्ति 22 जून को की जा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जेपीएससी ने 2017 में ही इसकी परीक्षा ली थी.

खैर राज्य के युवकों को नौकरी मिल जा रही है यही बड़ी बात है.