मेसरा : सरहुल,ईद और रामनवमी पर्व को लेकर रविवार को बीआईटी मेसरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी रौशन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरहुल,ईद और रामनवमी का त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के गणमान्य सदस्यों सहित पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी से क्षेत्र में रामनवमी और सरहुल जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राय मांगी गई। इसपर सदस्यों ने जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी वाहनों के परिचालन रोकने व शराब बिक्री पर रोक लगाने तथा युवाओं की तेज गति से बाइक चलाने पर रोक लगाने की सलाह दी। वहीं उपस्थित पदाधिकारियों ने भी बातों पर पहल करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी रौशन कुमार ने कहा कि वैसे तो यहां की परंपरा रही है सभी धर्म संप्रदाय के लोग मिलजुलकर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं,इस परंपरा को आगे भी बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहकर काम करने का आग्रह किया है। बैठक में प्रभारी ने खास तौर पर जुलूस के दौरान डीजे बाजा और उन्मादी गीतों से परहेज करने की बात कही है।इनके अलावा नेवरी मुखिया साधो उरांव,मेसरा पूर्वी मुखिया कुशल मुंडा,मनन विद्या के अध्यक्ष मनरखन महतो,झामुमो नेता जावेद अख्तर अंसारी,सत्येंद्र सिंह, मेसरा हॉस्पिटल के निदेशक जावेद अंसारी,सदर जाकिर अंसारी,श्रवण लोहरा,पाचु महतो आदि ने भी अपने विचार दिए। बैठक का संचालन गुलाम-ए-मुस्तफा ने किया। इस मौके पर उप मुखिया मझर अंसारी,हाजी हेयात,हाजी जबुल,गफूर आलम,शरीफ अंसारी, बबलु अंसारी,अब्दुल रज्जाक अंसारी, संदीप कुमार,महफूज आलम, शिवलाल महतो आदि शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।