कई राज्यों में ड्राइवरों की हड़ताल से हालात हो रहे खराब, हाईवे रोके, पेट्रोल पंप पर लगी भीड़, बढ़ रहा आक्रोश

States

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने नया दंड कानून नें हिट-एंड-रन के खिलाफ प्रावधानों को सख्त किया है. इसके चलते कई राज्यों में ड्राइवरों ने हड़ताल कर दिया है. बस और ट्रक ड्राइवर हड़ताल करने के साथ ही सड़कें बंद कर रहे हैं, जिसके चलते जरूरी सामानों की किल्लत हो रही है. पेट्रोल पंप सूख रहे हैं. जिन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल मिल रहा है वहां लोगों की भीड़ जुट रही है.

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में इंधन की कमी की समस्या और गंभीर होने की आशंका है. दरअसल, पिछले दिनों सरकार ने अंग्रेजों के जमाने के आईपीसी को बदला है. नए दंड विधान में अगर कोई हादसा करता है और पुलिस को उसकी जानकारी दिए बिना मौके से भागता है तो उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है. इस सख्ती के खिलाफ कई राज्यों में ट्रक और बस ड्राइवर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के कई जिलों में ट्रक ड्राइवर्स ने रास्ता रोको विरोध प्रदर्शन किया है. इन्होंने कई प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया है.ड्राइवरों ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में उग्र विरोध प्रदर्शन किया है. हुगली जिले में दानकुनी टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 को लगभग दो घंटे तक अवरुद्ध किया गया. रविवार को आंदोलनकारियों ने सुबह करीब 10:30 बजे चंडीतला में टायर जलाकर और सड़क के बीच अपने वाहन खड़े कर सड़क बंद करना शुरू कर दिया था.

बिहार में भी ट्रक और बस ड्राइवर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ड्राइवरों ने कई जिलों में सड़कें बंद करने की कोशिश की है.