Eksandeshlive Desk
पिपरवार: पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा स्थित चार नंबर फुटबॉल मैदान में तृतीय स्वर्गीय भोला साव मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अशोका परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार ने स्व भोला साव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित करने और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद हमें अनुशासन में रहकर खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं में विभिन्न तरह के खेल खेलने की प्रतिभा छिपी है जिसे निखारने के लिए युवाओं को उचित प्लेटफार्म दिलाने की आवश्यकता है।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटक मैच दीपिका क्लब खपिया बनाम सरना युनाइटेड लपंगा भुरकुंडा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में भुरकुंडा की टीम ने मैच को जीत लिया। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर आयोजन समिति के सदस्यों ने फुलों का गुलदस्ता सौंपकर उनका जोरदार स्वागत किया।
फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कार्मिक प्रबंधक शिशिर गर्ग, आरसीएम साइडिंग मैनेजर धीर प्रताप, महिला कांग्रेस की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह, टंडवा दक्षिणी की जिप सदस्य नेहा उरांव, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र साव, समाजसेवी धीरेंद्र कुमार शर्मा, बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी, गीता एक्का, आजसू पार्टी के पिपरवार नगर अध्यक्ष बिनोद सिंह विधायक, गिरजा प्रसाद, उमेश मेहता, संतोष कुमार राम, अरुण कुमार सिंह, उगन महतो, सुनील कुमार साव, सत्येंद्र प्रसाद, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक महतो, उगन महतो, मुकेश राणा, पप्पु सोनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। उदघोषक की भूमिका तारकेश्वर महतो और दीपक कुमार महतो ने निभाई।