कॉमरेड शिवचरण मांझी की स्मृति सभा का हुआ आयोजन

Ek Sandesh Live Politics

Bijayanand Sinha

बोकारो: चन्दनकियारी प्रखंड के आगरडीह टोला भवानीडीह प्राथमिक विद्यालय परिसर में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के बोकारो जिला कमिटी के सदस्य व एसयूसीआई (सी) बरमसिया लोकल कमिटी के नेता कॉमरेड शिवचरण मांझी की स्मृति सभा का अध्यक्षता एसयूसीआई (सी) बरमसिया लोकल कमिटी के सचिव हाबूलाल महतो ने किया व संचालन हरिपद महतो ने किया स्मृति सभा में सर्वप्रथम कामरेड शिवचरण मांझी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित स्वर्गीय कॉमरेड माझी के पत्नी , बेटी बिशका माझी एवं उनके पुत्र ज्योति लाल मांझी ने किया व उपस्थित ग्रामीण ऑन तथा उपस्थित साथियों ने भारी-बड़ी से पुष्पांजलि अर्पित किया। आज की स्मृति सभा में मुख्य रूप से उपस्थित ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन झारखंड राज्य सचिव व एस यू सी आई कम्युनिस्ट के बोकारो जिला के सदस्य कॉमरेड कुमुद महतो ने कहा कि स्वर्गीय कॉमरेड शिवचरण मांझी हमारी प्रिय पार्टी एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के साथ 80 के दशक में एक पौष पर्व की मेला में पार्टी कॉमरेडो द्वारा डिब्बा कलेक्शन के दौरान पार्टी के साथ जुड़े थे। व काफी सरल सीधा एवं अच्छा स्वभाव के ईमानदार कामरेड में से एक थे। उनको पार्टी द्वारा जो भी काम दिया जाता था वह पूरा करते थे तथा लोगों के बीच मिलनसार वह लोगों को संगठित करने का क्षमता रखते थे। पार्टी के लिए अर्थ संग्रह में भी काफी रुचि रखते थे। आज उनका स्मृति सभा से मैं उपस्थित कॉमरेडो एवं उनके पुत्र तथा परिजन वह ग्रामीण ऑन से अनुरोध करूंगा कि उनके मृत्यु से जो हमारी पार्टी की क्षति हुआ है, उनके अधूरा सपनों को हम सभी मिलकर पूरा करना होगा तभी वास्तव में स्मृति सभा का असली मकसद पूरा होगा। मौके पर लाल मोहन माझी, शंभु माझी, राजु रजवार, भरत राय, झरीलाल महतो, किष्टो माझी, गंगाधर माझी, तनीराम माझी, डोमन माझी, पलटन राय आदि मौजूद थे।