Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अंतर्गत सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह व जिला यक्ष्मा/कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के निर्देशानुसार कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत आमजनों में जागरूकता के लिये सभी गांवों/आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रार्यक्रम के अन्तर्गत सदर प्रखंड स्थित नवागढ़ हाई स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजित किये गये प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय आनेवाले विद्यार्थियों के बीच में पुरस्कारों का वितरण किया गया साथ ही नारायणपुर गांव में ग्राम सभा के आयोजन में उपस्थित ग्रामीणों को डॉ. राजेश कुमार के द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई है । साथ ही इस कार्यक्रम में व्यक्तियों को आयुष्मान भारत , मलेरिया , टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम व बंध्याकरण के फायदों के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदान किया गया है। इस मौके पर आयुष्मान भारत के डॉक्टर रूद्र बर्मन, जिला मलेरिया सलाहकार सुनील सिंह , हाई स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका आरती , प्रखंड नोडल आदर्श , सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी समेत सैकड़ो विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित मौजूद थे।