Eksandeshlive Desk
रजरप्पा: नवरात्रि के छठे दिन के मौके पर रजरप्पा आवासीय कॉलोनी में बने भव्य दुर्गा पूजा पंडाल एवं मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी द्वारा पूजा अर्चना और फीता काटकर उदघाटन किया गया। पट खुलते ही माता की दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान विधायक द्वारा क्षेत्रवासियों को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की बधाई देने के साथ-साथ आपसी भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि माँ दुर्गा सबको सुख संवृद्धि दे, यह हमारी कामना है। वही पूजा को लेकर पंडाल समेत आकर्षक लाइटिग की गई है। देर रात तक दर्शन के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मौके पर रजरप्पा परियोजना पदाधिकारी यूएन प्रसाद, समिति के सचिव गजेंद्र चौधरी, गोपाल चौधरी, जगदीश महतो, किशोरी प्रसाद, आरपी सिंह, रविन्द्र प्रसाद वर्मा, अनिल प्रसाद, सुरेश राम, महेंद्र मिस्त्री, सेवई दक्षिणी मुखिया किरण देवी, सेवई दक्षिणी मुखिया कुलदीप सिंह, सरिता देवी, झलकू महतो, चरित्र राम, चन्देश्वर सिंह, अरुण कुमार चौधरी, धनेश्वर राम, जगरनाथ महतो, सुखदेव करमाली, राजेंद्र कुमार, जगन रविदास, विशाल कुमार, किसुन साव, संतोष कुमार, जय कुमार, शिवशंकर, उमेश महतो, महेंन्द्र चौधरी, विक्की कुमार, सुराली महतो, अनिल कुमार, शंकर कुमार, नीलेश मिश्रा, अमरेश, सुमन, नंदू, मंटू, सूरज, राजु, संजय सहित कई मौजूद थे।