मिचौंग तूफान के कारण खेत खलिहानों में रखे धान हो रहे बर्बाद

States

Eksandeshlive Desk
लातेहारः चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण लातेहार में पिछले पांच दिसंबर की रात्रि से ही लगातार बारिश हो रही है। असमय हो रही इस बारिश ने किसानों के लिये मुसीबत खड़ी कर दी है खेतों में धान की फसल पक कर तैयार है धान कटनी भी शुरू हो गया है। खेत व खलिहानों में धान के बोझों को देखे जा सकते है लेकिन जिस प्रकार पिछले दो दिनो से लगातार बारिश हो रही है किसानों के लिये मुशकिलें बढ़ती जा रही है। जिस क्षेत्र में धान नहीं कटी है वहां धान की बालियां गिर गयी है  किसानों को इस बात चिंता है कि अगर यह बारिश एक दो दिन और रही तो फसल बर्बाद हो जायेगी और उनकी मेहनत पर पानी फिर जायेगा। किसान उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी तो धान को किसी प्रकार बचाने का प्रयास किया जा रहा है अभी धान की कटाई शुरू ही हुई थी कि मौसम खराब हो गया इससे पके हुई फसल को काफी क्षति पहुंचा है।