Eksandeshlive Desk
सिमडेगा: मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन के सिमडेगा जिले में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत विशेष शिविर में प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कोलेबिरा स्टेडियम एवं जवाहर नवोदय विद्यालय सिमडेगा का निरीक्षण किया।
कोलेबिरा स्टेडियम सभा स्थल पर पहुंच कार्यक्रम से संबंधित विधि व्यवस्था तथा तैयारियों से संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये एवम सभी कार्य को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में हेलीपैड निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने स्टेज निर्माण, सामान्य पार्किंग, वीआईपी पार्किंग, सिटिंग अरेंजमेंट, विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने एवं अन्य से संबंधित कार्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, एसडीपीओ डेविड ए डोडराय, जिला नजारत उपसमाहर्ता-सह-समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी कोलेबिरा अनूप कच्छप, थाना प्रभारी कोलेबिरा अंशु कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।